गुना: चाचौड़ा थाना क्षेत्र से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि गैंगस्टर फिरोज खान को लेकर मुंबई से उत्तर प्रदेश जा रही है गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गैंगस्टर फिरोज खान की मौत हो गई और वाहन में सवार 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 26 सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम गैंगस्टर फिरोज खान को लेकर मुंबई से यूपी जा रही थी। इसी दौरान मध्यप्रदेश मुरैना जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव के पास उनकी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में फिरोज खान की मौत हो गई। मामले को लेकर एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।