15 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, गर्भवती हुई नाबालिग तो ​परिजन पहुंचे थाने, 3 आरोपी गिरफ्तार | Gang rape with 15-year-old girl, minor becomes pregnant, family reaches police station, 3 accused arrested

15 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, गर्भवती हुई नाबालिग तो ​परिजन पहुंचे थाने, 3 आरोपी गिरफ्तार

15 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, गर्भवती हुई नाबालिग तो ​परिजन पहुंचे थाने, 3 आरोपी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: March 9, 2021 12:52 pm IST

अमरोहा। यूपी के अमरोहा में हुई एक सनसनीखेज घटना में एक 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ कथित गैंगरेप की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि नाबालिग के साथ 3 लोगों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया जिसके बाद नाबालिग गर्भवती हो गई।

ये भी पढ़ें: दहेज के लिए प्यार की बलि, प्रेमी ने भरी पंचायत में किया निकाह से इंकार, तो प्रेमिका ने कर ली खुदकुशी

पहले तो परिजनों से यह बात छिपी रही लेकिन गर्भवती होने के खुलासे के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की है। अमरोह की SP, ने बताया, “कल एक पक्ष अपने साथ 15 साल की बच्ची के साथ थाने आए। उन्होंने कहा कि बच्ची कुछ माह से गर्भवती है। बच्ची ने 3 लोगों के नाम लिए, जिन्हें गिरफ़्तार किया गया। मामले की जांच जारी है।”

ये भी पढ़ें: समय से पहले विधानसभा के बजट सत्र का समापन, CM ने कह…

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>यूपी: अमरोहा में एक 15 साल की बच्ची के साथ कथित गैंगरेप का मामला सामने आया। <br><br>अमरोहा की SP, ने बताया, &quot;कल एक पक्ष अपने साथ 15 साल की बच्ची के साथ थाने आए। उन्होंने कहा कि बच्ची कुछ माह गर्भवती है। बच्ची ने 3 लोगों के नाम लिए, जिन्हें गिरफ़्तार किया गया। मामले की जांच जारी है।&quot; <a href=”https://t.co/0zPTVleZUd”>pic.twitter.com/0zPTVleZUd</a></p>&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1369266394492104707?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 9, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>