दिल्ली। सूचना-प्रसारण मंत्रालय से संबद्ध भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे की सोसायटी और गवर्निंग काउंसिल का गठन हो गया है। सोसायटी और गवर्निंग काउंसिल में छत्तीसगढ़ के प्रोफेसर संजय द्विवेदी को शामिल किया गया है। वहीं हाल ही में सुर्खियों में रही फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को भी शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें:‘जोंबी एंजेलिना जोली’ को 10 साल की सजा, ईशनिंदा का लगा है आरोप
सोसायटी और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष प्रख्यात फिल्म निर्देशक शेखर कपूर और उपाध्यक्ष फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक हैं, जिनके नाम की घोषणा कुछ समय पहले सूचना प्रसारण मंत्रालय ने की थी। अब सोसायटी और गवर्निंग काउंसिल का पुर्नगठन करते हुए इसमें भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, दूरदर्शन महानिदेशक मयंक अग्रवाल के अलावा अनेक फिल्मी हस्तियों को शामिल सदस्य के रूप में शामिल किया गया है, जिनमें अभिनेत्री कंगना रनौत, दिव्या दत्ता, फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, गीतकार प्रसून जोशी, गायक अनूप जलोटा, अभिनेता डैनी डोंगजप्पा जैसे नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:अक्टूबर 2021 में रिलीज होगी अजय देवगन की ‘मैदान’, जनवरी में शुरु हो…
भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान भारत सरकार के सूचना-प्रसारण मंत्रालय के स्वायत्तशासी संस्थान के रूप में काम करता है, जिसे एक सोसायटी के माध्यम से चलाया जाता है। इसी सोसायटी के सदस्यों से चयनित सदस्य ही शासी परिषद यानि गवर्निंग काउंसिल में चुने जाते हैं, इसमें संस्थान के सभी नीतिगत निर्णय लिए जाते हैं। इस समिति की रचना इस प्रकार है-
ये भी पढ़ें: एक और एक्ट्रेस ने तोड़ा दम, घर पर संदिग्ध हालत में मिला शव
सोसाइटीः शेखर कपूर(अध्यक्ष), सतीश कौशिक(उपाध्यक्ष),अली आर रिजवी,सतीश एम वेमपती, टीसीए कल्याणी,सुरेश शर्मा,अमरेश चक्रवर्ती,अनुराग श्रीवास्तव,चैतन्य प्रसाद,कंगना रनौत, दिव्या दत्ता, प्रसून जोशी, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, प्रो.संजय द्विवेदी, स्मिता वत्स शर्मा, मयंक अग्रवाल, प्रकाश मकदूम, अनूप जलोटा, डा. अर्चना राकेश सिंह, डैनी डैंग्जोप्पा,महेश एनी, विनोद कैंथोला। गवर्निंग काउंसिल में शेखर कपूर(अध्यक्ष), अली आर रिजवी, सतीश एम वेमपती, टीसीए कल्याणी, अमरेश चक्रवर्ती, दिव्या दत्ता, राजकुमार हिरानी, प्रो.संजय द्विवेदी, स्मिता वत्स शर्मा, मयंक अग्रवाल, प्रकाश मकदूम, डा. अर्चना राकेश सिंह, महेश एनी, विनोद कैंथोला शामिल हैं।
Pushpa 2 Box Office: थमने का नाम नहीं ले रहा…
6 hours ago