फल मंडी सामने से सील, पीछे के रास्ते माल बेच रहे व्यापारी, प्रशासन के आदेश के बावजूद खरीदी बिक्री जारी | Fruit market sealed from the front, traders selling goods on the way back, the sale continues despite the administration's order

फल मंडी सामने से सील, पीछे के रास्ते माल बेच रहे व्यापारी, प्रशासन के आदेश के बावजूद खरीदी बिक्री जारी

फल मंडी सामने से सील, पीछे के रास्ते माल बेच रहे व्यापारी, प्रशासन के आदेश के बावजूद खरीदी बिक्री जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: April 19, 2021 9:29 am IST

रायपुर। कोरोना संक्रमण के लिए जिले में 26 अप्रैल तक के लिए पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जिसके कारण यहां लाकडाउन जारी है, वहीं आज से फुटकर विक्रेताओं को गली मोहल्लों में घूमकर सब्जी, फल और राशन बेचने की दोपहर दो बजे तक के लिए छूट दी गई है। लेकिन मंडियों को खोलने की अनुमति नहीं है विक्रेताओं को सीधे उत्पादक और किसानों से माल की खरीदी करनी होगी। इस आदेश के बाद भी जिले में खुले आम प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ेंः 30 अप्रैल तक घरों से बाहर न निकलें लोग, CM ने कहा- 3 माह का राशन और 2 करोड़ परिवारों को काढ़ा मिलेगा निशुल्क

राजधानी रायपुर में ही फल मंडी सामने से सील है लेकिन पीछे के रास्ते माल तमाम व्यापारी फल बेच रहे हैं, सैकड़ों की संख्या में फलों की खरीदी बिक्री जारी है, जबकि आज सुबह ही निगम और पुलिस की टीम ने कार्रवाई की थी। इसके बाद भी व्यापारी नहीं मान रहे हैं। ऐसे में प्रशासन के तमाम प्रतिबंधात्मक आदेशों की कोई मायने नहीं रह जाते हैं।

ये भी पढ़ेंः इस जिले में भी लागू हुआ 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू, पा…