भोपाल। मध्य प्रदेश के अधिक कोरोना संक्रमित जिलों में सरकार कैंप लगाने जा रही है। मंगलवार को प्रदेश के वरिष्ठ अफसरों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई। स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना सैंपल की जांच की क्षमता बढ़ा दी गई है। बुधवार से प्रदेश में हर दिन 1200 जांच होने लगेंगी।
ये भी पढ़ें:खरगोन में 9 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, विधायक और कलेक्टर ने की मरीजों से मुलाकात
साथ ही मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इंदौर को छोड़कर बाकी जिलों में कोरोना संक्रमण थमने लगा है। लेकिन इंदौर में स्थिति सामान्य होने में थोड़ा समय लगेगा। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना से लड़ने के साथ लाॅकडाउन से प्रभावित हो रहे वर्गों की भी चिंता की जा रही है। साथ ही सीएम सभी वर्गों के साथ चर्चा कर रहे हैं। सीएम ने आज संतों से चर्चा की है।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में फिर मिला एक नया कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में …
बता दें कि प्रदेश में 2341 तक कोरोना मरीजों की संख्या पहुुंच गई है, वहीं 422 लोग स्वस्थ होकर वापस लौट चुके है, जबकि 115 लोगों ने जिंदगी गंवा दी है। सबसे ज्यादा प्रभावित जिला इंदौर है।
ये भी पढ़ें: शराब दुकानों के खुलने को लेकर भ्रामक प्रचार कर IBC24 की छवि धूमिल क…