आज से रेलवे का रिजर्वेशन काउंटर फिर करेगा काम, देर रात कोलकाता स्थित कार्यालय में आगजनी से सर्वर में आई थी परेशानी | From today the railway's reservation counter will work again, late night there was a problem in the server due to arson in the office in Kolkata.

आज से रेलवे का रिजर्वेशन काउंटर फिर करेगा काम, देर रात कोलकाता स्थित कार्यालय में आगजनी से सर्वर में आई थी परेशानी

आज से रेलवे का रिजर्वेशन काउंटर फिर करेगा काम, देर रात कोलकाता स्थित कार्यालय में आगजनी से सर्वर में आई थी परेशानी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : March 9, 2021/2:57 am IST

रायपुर: कोलकाता के स्ट्रेंड रोड पर स्थित बहुमंजिला न्यू कोयलाघाट इमारत में सोमवार शाम भीषण आग लगने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इसी बिल्डिंग में स्थित पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के जोनल कार्यालय में भारी नुकसान हुआ है, जिसके चलते रायपुर सहित प्रदेशभर में रिजर्वेशन ठप्प हो गया था। आज रिजर्वेशन सेवाओं को रेलवे ने बहाल कर लिया है, जिसके बाद से अब रिजर्वेशन काउंटर में टिकट बुकिंग शुरू हो गई है।

Read More: गुजरात की तरह हमें भी करना चाहिए शराबबंदी पर विचार, पूर्व CM उमा भारती ने BJP प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र

गौरतलब है कि कोलकाता स्ट्रेंड रोड पर स्थित बहुमंजिला न्यू कोयलाघाट इमारत में सोमवार शाम भीषण आग लगने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 4 दमकल कर्मी, 2 रेलवे, 1 आरपीएफ जवान, 1 एसआई समेत 9 लोग शामिल हैं। हालांकि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था।

Read More: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज कोयला खनन और परिवहन मुद्दे की गूंज, सदन में विनियोग विधेयक पर होगी चर्चा

वहीं’सूचना मिलने से मौके पर पहुंची सीएम ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि राज्य सरकार इस घटना के प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा और प्रत्येक मृतक के एक निकट परिजन को सरकारी नौकरी देगी।

Read More: मध्यप्रदेश विधानसभा में आज कई मुद्दों की होगी गूंज, सरकार को घेरने विपक्ष उठाएगा ये सब मुद्दा