नईदिल्ली। आज यानि 1 अप्रैल से 11.66 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये आना शुरू हो जाएंगे, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों की आठवीं किस्त का भुगतान किया जा रहा है, इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को 6,000 रुपये सालाना तीन किस्तों में देती है, जबकि किसानों की सातवीं किस्त 25 दिसंबर 2020 को जारी की गई थी जिसमें सरकार की ओर से 9 करोड़ किसानों के खातों में 18,000 करोड़ जमा किए गए थे, वहीं वर्तमान में 11.66 करोड़ किसान इस योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं।
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने किसानों को बनाया अप्रैल फूल, किसान कॉल सेंटर शुरू करने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज
किसान अपना पेमेंट स्टेटस पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाकर चेक कर सकते हैं, जिससे पता चल सके कि किस किसान की किस्त आ चुकी है और किसकी नहीं आई है, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त आज से किसानों के खाते में आने लगेगी, लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे किसान हैं जिनको एक भी किस्त नहीं मिल सकी है, जबकि कुछ ऐसे भी हैं जिनकी किस्त रोक दी गई है, इसलिए बेनिफिशियरी लिस्ट के जरिए ही किसान पता लगा सकते हैं कि इस बार उनकी किस्त आएगी या नहीं।
ये भी पढ़ेंः हैरी पॉटर की ‘हर्माइनी’ के भाषण से भड़के दिल्ली यून…
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को की थी, सरकार ने ये स्कीम छोटे किसानों के लिए निकाली थी, जिसके चलते किसानों को हर साल 6000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं, वहीं किसानों की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच उनके खातों में आती है, इसलिए अब आठवीं किस्त आज से आनी शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः सीएम भूपेश की अपील- सभी पात्र नागरिक टीकाकरण जरुर क…
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
17 hours agoMausam Ki Jankari : राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में…
22 hours ago