रायपुर। मरवाही उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, बीजेपी ने डॉ गंभीर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। मरवाही में 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को परिणाम की घोषणा की जाएगी।
ये भी पढ़ें: केशकाल गैंगरेप, सुसाइड केस: पीड़ित परिजनों से आज मुलाकात करेंगे भाजपा नेता
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीते शनिवार को संपन्न हुई थी। इस बैठक में उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का चयन हुआ। जहां छत्तीसगढ़ मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए अजजा से डॉ. गंभीर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: मंत्री डहरिया का फेसबुक अकाउंट हैक, परिचितों से पैस…
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा सीट खाली हो गयी है। नामांकन दाखिल करना भी शुरू हो चुका है। जो कि 18 अक्टूबर तक चलेगा। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस, जेसीसीजे और बीजेपी जमकर चुनाव प्रचार में जुट गई है।
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा उप-चुनाव 2020 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। pic.twitter.com/9LXo9QCtJN
— BJP (@BJP4India) October 11, 2020
Follow us on your favorite platform: