1 मार्च से प्रदेश में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और 45-59 साल तक को-मोर्बिडिटी वाले व्यक्तियों को लगेगा कोरोना का टीका: स्वास्थ्य मंत्री | From March 1, people above 60 years of age and 45-59 years of co-morbidity will get corona vaccine: Health Minister

1 मार्च से प्रदेश में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और 45-59 साल तक को-मोर्बिडिटी वाले व्यक्तियों को लगेगा कोरोना का टीका: स्वास्थ्य मंत्री

1 मार्च से प्रदेश में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और 45-59 साल तक को-मोर्बिडिटी वाले व्यक्तियों को लगेगा कोरोना का टीका: स्वास्थ्य मंत्री

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: February 28, 2021 6:54 am IST

भोपाल। कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने आज पीसी के माध्यम से जानकारी दी। प्रदेश में किस तरह से टीके लगेंगे, इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण है। जिसके तहत 1 मार्च से प्रदेश में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और 45-59 साल तक को- मोर्बिडिटी वाले व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगेगा।

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल, बोले ‘राज्य में कांग्रेस-लेफ़्ट तीसरा विकल्प’, जीरो बजट वाले रमन के बयान पर कही ये बात…देखिए

इसके लिए कोविन-2.0 पोर्टल के जरिये एडवांस रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा, रजिस्ट्रेशन के लिए फ़ोटो आईडी कार्ड जरूरी होगा। प्रदेश की 186 स्वास्थ्य संस्थाओं में टीका लगाया जाएगा। मार्च के पहले सप्ताह में 3,4 और 6 मार्च को सैशन होंगे । 1 महीने में 5 हज़ार से ज्यादा सेशन आयोजित करने का लक्ष्य है। दूसरे चरण के लिए प्रदेश को वैक्सीन के 16.63 लाख डोज़ मिलेंगे, अभी 7 लाख डोज़ मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: जियो का नया धमाका! 1999 में ले आइये नया फोन, साथ मे…

 
Flowers