14 जून से भाजपा की प्रदेशभर में वर्चुअल रैली, जिलेवार तिथियां, समय और वक्ताओं के नाम तय.. देखिए | From June 14, BJP's virtual rally across the state, district-wise dates, times and names of the speakers are fixed

14 जून से भाजपा की प्रदेशभर में वर्चुअल रैली, जिलेवार तिथियां, समय और वक्ताओं के नाम तय.. देखिए

14 जून से भाजपा की प्रदेशभर में वर्चुअल रैली, जिलेवार तिथियां, समय और वक्ताओं के नाम तय.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: June 13, 2020 3:27 am IST

रायपुर। केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा 14 जून से प्रदेश भर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर संभाएं करेगी। भाजपा की प्रदेशभर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभाएं, ज़िलेवार तिथियां, समय और वक्ताओं के नाम तय हो गए हैं। रोजाना तीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभाएं होंगी।

पढ़ें- कोरोना का इलाज करा रहे किशोर के घर चोरों का धावा, क्वारंटाइन सेंटर में था पूरा परिवार

रमन सिंह, अनिल जैन, विष्णुदेव साय, सरोज पांण्डेय, विक्रम उसेंडी, धरमलाल कौशिक, राम विचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल सहित कई नेता इन सभाओं में वक्ता होंगे।

पढ़ें- पीएम मोदी 16 जून को दोपहर तीन बजे सीएम बघेल से और 17 जून को सीएम शि…

सभाओं से कार्यकर्त्ताओं व प्रदेश के लोगों को जुड़ने के लिए लिंक जारी किए गए हैं.. सभी नेताओं को सुनने उनके नाम से लिंक जारी किया गया है। जैसे रमन सिंह के लिए ये लिंक जारी किया गया है। bit.ly/DrRamanSinghRa

 

 
Flowers