रायपुर, छत्तीसगढ़। विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन भाजपा सदस्य ने लिखित में सरकार की कर्ज की जानकारी मांगी। लिखित में सवाल किया गया कि 1 दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2020 तक राज्य सरकार ने कितना कर्ज लिया ?
पढ़ें- सतरेंगा की सुंदर पहाड़ियों के बीच होगी कैबिनेट की बैठक, पर्यटन को ब…
सवाल का सीएम भूपेश बघेल ने लिखित में जवाब भी दिया। सीएम ने जवाब दिया कि अलग-अलग बैंकों से इस अवधि में कुल 57 हजार 848 करोड़ रुपए का कर्ज लिया गया है।
पढ़ें- 120 साल बाद फरवरी माह में टूट सकता है बारिश का रिकॉर्ड, अगले 24 घटो…
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान वित्तीय वर्ष 2019-20 का तीसरा अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा गया 28 फरवरी को अनुपूरक बजट की मांगों पर चर्चा की जाएगी।
पढ़ें- तेलीबांधा चौक का बदलेगा स्वरूप, मेक इन इंडिया का प्रतीक शेर को किया…
कार्यवाही के दौरान अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों का निलंबन भी वापस ले लिया। सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।