सूरत: यहां रहने वाले नाबालिग के परिजनों के पैरों तकले जमीन उस वक्त खिसक गया, जब पता चला कि घर पर रखे 8 लाख गायब हैं। लेकिन मामला चोरी का नहीं ब्लैकमेलिंग का है। दरअसल नाबालिग अपने 3 दोस्तों के साथ स्पा सेंटर पर गया हुआ था। इस दौरान दोस्तों ने स्पा सेंटर उसका न्यूड वीडियो बना लिया। इसके बाद नाबालिग के तीनों दोस्त एक महिला के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल करने लगे और उससे 8 लाख रुपए वसूल लिए।
मामले का खुलासा तब हुआ जब घर से पैसे गायब होने की जानकारी मिली। पैसे गायब होने के बाद परिजनों ने नबालिग से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि कुछ समय पहले यह तीनों उस लड़के को लेकर स्पा सेंटर गए थे। उन्होंने धोखे से स्पा सेंटर में इस लड़के का न्यूड वीडियो तैयार कर लिया। इसके बाद इस वीडियो को सरेआम करने की धमकी देकर उन्होंने धीरे-धीरे इस लड़के से 8 लाख रुपए ऐंठ लिए।
फिलहाल मामले में पुलिस ने नाबालिग के तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इनका साथ देने वाली महिला अभी भी फरार है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सूरत के उस इलाके में चल रहे स्पा सेंटर पर भी छापेमारी की है। हालांकि स्पा सेंटर से अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को अंदेशा है कि स्पा की आड़ में यहां जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था और पुलिस इस मामले में अब कार्रवाई कर रही है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/PqRQDeWkJ9k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>