निजी अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड से कोरोना का मुफ्त ईलाज शुरू, CM भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन की पहल | Free treatment of corona started with Ayushman card in private hospitals too

निजी अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड से कोरोना का मुफ्त ईलाज शुरू, CM भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन की पहल

निजी अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड से कोरोना का मुफ्त ईलाज शुरू, CM भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन की पहल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : April 10, 2021/4:48 pm IST

अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़। कोरोना संक्रमित मरीजो की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए अब जिले के सभी निजी अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड से कोरोना का मुफ्त ईलाज की सुविधा प्रारम्भ की गई है। यह सुविधा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन और नगरीय प्रशासन एवं विकास और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के निर्देशनुसार जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा प्रयास किया गया है। निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से मुफ्त ईलाज मिलने से गरीब तबके के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें:बंगाल में चौथे चरण का रण, दोपहर 12 बजे तक 33.98% मत…

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी संभाग मुख्यालयों में समाज प्रमुखों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद के दौरान अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कोरोना के ईलाज की व्यवस्था को सुलभ और विस्तारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।

ये भी पढ़ें:चौथे चरण के मतदान के बीच हिंसा, सुरक्षाबलों की फायर…

मुख्यमंत्री के मंशानुसार जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पतालों में निःशुल्क ईलाज की कवायद शुरू की। इस व्यवस्था से शासकीय अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी मरीज निःशुल्क ईलाज करा सकेंगे। मरीज के डिस्चार्ज होने पर बिल का भुगतान आयुष्मान कार्ड से ही होगा। इसमें इलाज का पूरा खर्च मरीज के आयुष्मान खाते से ब्लॉक कर निजी अस्पतालों को प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:जवान रामेश्वर मन्हास से पूछताछ जारी, CRPF हेडक्वार्…