सागर। नरयावली स्टेशन पर एक सनकी युवक ट्रेन की छत पर चढ़ गया और ट्रेन को करेंट सप्लाई करने वाली हाईपॉवर तार को छूने का प्रयास करने लगा। बार बार व तार को छूने का प्रयास करता लेकिन नीचे खड़े लोग जोर जोर से चिल्लाने लगते तो वह रूक जाता। ऐसा लगभग
30 मिनिट तक युवक ने हंगामा किया।
read more : राज्य सरकार के अध्यादेश के खिलाफ पिटीशन दाखिल, 50 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकता आरक्षण का दायरा
बाद में जीआरपी पुलिस और वहां मौजूद स्टॉफ की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया। इस दौरान आधा घंटा तक ट्रेन वहीं पर रूकी रही, इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। फिलहाल रेलवे पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि युवक ने ऐसा क्यों किया? लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो युवक विक्षिप्त और कम दिमांग का लग रहा था।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/g8_i8dA7sa0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
CG Road Accident: साल के आखिरी दिन हादसों से दहला…
23 hours ago