रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर में तीर्थ यात्रा पर ले जाने के नाम पर 45 लोगों से लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां पर टूर ट्रेवल्स के संचालक ने पहले तो श्रद्धालुओं को हवाई टिकट बुक कराने का झांसा देकर रुपए ऐंठे और जब श्रद्धालु तय वक्त के भीतर अपना टिकट लेने पहुंचे तो टूर ट्रेवल्स का दफ्तर ही बंद मिला।
अब इस मामले में पीड़ितों ने सांई ट्रेवल्स के संचालक के खिलाफ थाने में 420 के तहत अपराध दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।
पढ़ें- निजी स्कूल छात्रों को जनरल प्रमोशन देने से नहीं कर …
ये भी आरोप है कि शातिरों ने धार्मिक स्थलों की यात्रा के साथ-साथ टीवी सीरियल के किरदार जेठालाल और भाभी जी घर पर हैं कि अंगूरी भाभी से मिलवाने का झांसा दिया था। 45 लोगों से 5.66 लाख की ठगी का आरोप है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ के एक और जिले में धारा 144 लागू, सार्वजनि.
मामले में बुधवार को पुलिस ने पी. शेखर राव को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है राव मकान का मालिक है, जिसके किराए में ठगी करने वाली साईं टूर एंड ट्रैवल्स का दफ्तर है। ट्रैवल्स का संचालक आरोपी रोहित बाजपेयी फरार है। ठगी की रकम में राव के खाते में भी मिली है। इसी मामले में पुलिस ने पिछले दिनों केस भी दर्ज किया था।
Follow us on your favorite platform: