उत्तरप्रदेश। एटीएम से नकली नोट निकलने के कई मामले आए हैं। इस बैंक वालों द्वारा ही नकली नोट बांटने का ताजा मामला सामने आया है। किसान जब खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच तो उसे इस घटना के बारे में पता चला। एक लाख के नोटों की गड्डी में 10 हजार के चूरन वाले नोट देख किसान के होश ही उड़ गए।
Read More News: सपना चौधरी का सबसे छोटा फैन, बच्चे का गाना सुन हंसी से लोटपोट हो जा…
दरअसल यह मामला यूपी के हमीरपुर में इलाहाबाद बैंक का है। जानकारी के अनुसार किसान शिव नारायण तिवारी ने इलाहाबाद बैंक की इमिलिया शाखा से अपने खाते से एक लाख रुपये निकाले थे। इसमें नोटों की गड्डी के बीच में किसान को बच्चों के खेलने वाले नोट लगे मिले।
Read More News: युवक ने मंदिर में दो लड़कियों के साथ रचाई शादी, लिए सात फेरे, दोनों…
किसान ने बताया कि वह बेटी की शादी के लिये बैंक से एक लाख रुपया निकाला था। लेकिन नोट की गड्डी के बीच में उसे पांच-पांच सौ के 20 यानी दस हजार के बच्चों के खेलने वाले नोट मिले। बताया जा रहा है कि नकली नोट मिलने के बाद किसान ने इसकी शिकायत बैंक में जाकर अधिकारी के पास की। इस बीच अपनी गलती स्वीकारने के बजाए बैंक वाले ने गोलमोल जवाब देकर मामले को टालने में लगा।
Read More News: National Security Day : कार्य करने की क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ाती…
बता दें किसान को जो नकली नोट मिले है उसमें “फुल ऑफ फन…भारतीय बच्चों का बैंक… द्वारा प्रत्याभूत चिल्ड्रन लेबल….मैं बच्चों को 500 नम्बर अदा करने का वचन देता हूं.” लिखा हुआ है। बैंक मैनेजर विनोद कुमार ने माना कि उस दिन कैशियर नहीं था। उसकी जगह दूसरे स्टाफ से पैसे का भुगतान कराया गया था। फिलहाल मामले की जांच का दावा बैंक अधिकारी ने किया है। इधर इसकी खबर मिलते इलाके अन्य लोगों हैरत में पड़ गए हैं।
Read More News: चीन से चेन्नै पहुंची बिल्ली पर विवाद, वापस भेजने पर अड़े बंदरगाह के…
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
6 days agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
1 week ago