टिक टॉक स्टार मुस्कान सहित चार टिकटॉकर को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, वीडियो बनाकर लौटते वक्त हुई घटना | four tiktok star killed in karachi pakistan include muskan sheikh

टिक टॉक स्टार मुस्कान सहित चार टिकटॉकर को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, वीडियो बनाकर लौटते वक्त हुई घटना

टिक टॉक स्टार मुस्कान सहित चार टिकटॉकर को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, वीडियो बनाकर लौटते वक्त हुई घटना

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 12:01 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 12:01 am IST

करांचीः पाकिस्तान के करांची से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां अज्ञात बदमाशों ने चार टिक टॉक स्टार की गाली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि चारो स्टार टिक टॉक वीडियो बनाकर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची को मौके से 9 एमएम पिस्तौल के 9 खोल मिले हैं।

Read More: 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, दो नक्सलियों पर था 5-5 लाख का ईनाम घोषित

मिली जानकारी के अनुसार 32 साल की टिकटॉकर मुस्कान, सद्दाम हुसैन, आमिर खान और सैयद रेहान वीडियो बनाकर लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी। घटना में मुस्कान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीन की अस्पताल में उपचार के दौरान सांसें थम गई। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले आरोपी रिक्शे में सवार थे।

Read More: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का दुनिया ने देखा दम, सीएमडी का दावा- हमारी ऑर्डर बुक एक लाख करोड़ रु के पार होगी

पाकिस्तानी वेबसाइट के मुताबिक मुस्कान शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां थी। किन्हीं कारणों से मुस्कान का तलाक हो गया था और मां बाप ने भी उसे घर बेदखल कर दिया था। हालांकि तलाक और बेदखली की वजह का पता नहीं चल सका है।

Read More: बिलासपुर से इन शहरों के लिए शुरु होगी हवाई सेवा, केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी एयरपोर्ट विस्तार की जानकारी

 

 
Flowers