शोपियां में चार आतंकी ढेर, सेना ने बीते 24 घंटों में 9 दहशतगर्दों को पहुंचाया जहन्नुम | Four terrorists killed in Shopian Army sent 9 terrorists in the last 24 hours

शोपियां में चार आतंकी ढेर, सेना ने बीते 24 घंटों में 9 दहशतगर्दों को पहुंचाया जहन्नुम

शोपियां में चार आतंकी ढेर, सेना ने बीते 24 घंटों में 9 दहशतगर्दों को पहुंचाया जहन्नुम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : June 8, 2020/5:07 am IST

जम्मू-कश्मीर । घाटी में एक बार फिर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में जारी सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। पिछले 24 घंटे में शोपियां में 9 आतंकी मारे गए है। वहीं सेना ने आज एक ही मकान में छिपे 4 आंतकियों को मार गिराया है।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Jammu &amp;
Kashmir: Four terrorists have been killed in the ongoing encounter in
Pinjora area of Shopian district. Police and security forces are
carrying out the operation. (Visuals deferred by unspecified time) <a

href="https://t.co/DPZEMDeHoo">pic.twitter.com/DPZEMDeHoo</a></p>&mdash;
ANI (@ANI) <a
href="https://twitter.com/ANI/status/1269852412103147520?ref_src=twsrc%5Etfw">June
8, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- पाक मौलाना ने कहा- कोरोना हो जाए लेकिन अस्पताल नहीं जाना, ये मुस्लि…

सुरक्षाबलों को पिंजोरा में आतंकियों के छिपे होने होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया, इस दौरान चार आतंकियों को मार गिराया गया है। इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है और लोगों को घरों में रहने की ही हिदायत दी गई है। सुरक्षाबलों ने बीते दो दिनों में 9 आतंकियों को मार गिराया है। यह सभी आतंकी शोपियां में ही मारे गए हैं।

ये भी पढ़ें- प्रायमरी स्कूल के गार्ड ने 40 छात्रों और दो शिक्षकों पर चाकू से किय…

इससे पहले रविवार को शोपियां में ही सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाया था, मारे गए सभी आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के थे। इनमें हिज्बुल का टॉप कमांडर फारूक अहमद भट उर्फ नाली भी शामिल था। कुलगाम का रहने वाला फारूक दो हफ्ते पहले एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को चकमा देकर फरार हो गया था।