गणतंत्र दिवस पर असम में चार धमाके, मुख्यमंत्री ने बताया कायराना हरकत | Four blasts in Assam on Republic Day, Chief Minister said cowardly act

गणतंत्र दिवस पर असम में चार धमाके, मुख्यमंत्री ने बताया कायराना हरकत

गणतंत्र दिवस पर असम में चार धमाके, मुख्यमंत्री ने बताया कायराना हरकत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: January 26, 2020 8:07 am IST

गुवाहाटी। गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को असम में चार धमाके हुए हैं, गनीमत की बात ये है कि इन घमाकों के किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। जहां तीन धमाके डिब्रूगढ़ जिले में हुए, वहीं एक धमाका चराईदेव में हुआ। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल (CM Sarbananda Sonowal) ने इस घटना को “पवित्र दिन के मौके पर दहशत पैदा करने वाली कायराना हरकत बताया।”

ये भी पढ़ें: सिर पर मैला ढोने वाली ऊषा चोमर को मिलेगा पद्मश्री, पीएम मोदी को बताया महात्मा…

सोनोवाल ने ट्वीट किया, “असम में कुछ स्थानों पर बम धमाकों की कड़ी निंदा करता हूं। लोगों द्वारा खारिज किए जाने के बाद आतंकवादी संगठनों ने भड़ास निकालते हुए पवित्र दिन के मौके पर दहशत पैदा करने वाली यह कायराना हरकत की है। अपराधियों को सजा देने के लिए हमारी सरकार कठोर कदम उठाएगी।”

ये भी पढ़ें: ब्राजील के राष्ट्रपति सहित लाखों दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से छ…

आपको बता दें कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (स्वतंत्र) (उल्फा-1) ने रविवार को महा हड़ताल का आवाह्न करते हुए नागरिकों से गणतंत्र दिवस समारोह नहीं मनाने के लिए कहा था।

ये भी पढ़ें: IIT के छात्रों ने कॉलेज परिसर में किया तिरंगा मार्च, जगाई देशभक्ति …

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers