ग्वालियर: चीन के कई इलाकों में अपना कहर बरपाने के बाद कोरोना वायरस भारत में अपने पांव पसार रही है। भारत में कई शहरों में संदिग्धों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। इसी बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि गुरुवार सुबह जिला अस्पताल के ओपीडी में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि मरीज एक हफ्ते पहले ही चीन से लौटा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिला अस्पताल में गुरुवार सुबह कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि पुष्टि होने के बाद डॉक्टरों ने उसे गहन निगरानी में रखा है और उसके ब्लड सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही अधिकारिक तौर पर पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल डॉक्टरों ने मरीज की पहचान गुप्त रखी है।
इससे पहले वुहान यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला केरल का छात्र कोरोना वायरस से प्रभावित पाया गया है। यह वास्तव में भारत में कोरोना वायरस का पहला कन्फर्म केस है। केरल के इस छात्र को अभी डॉक्टर की निगरानी में अस्पताल में रखा गया है। छात्र की हालत स्थिर है और डॉक्टर उस पर नजर बनाए हुए हैं।