भोपाल: कोरोना वायरस को लेकर चीन, भारत, पाकिस्तान सहित कई देशों में अफरातफरी मची हुई है। इस वायरस की चपेट में आकर चीन में अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक और संदिग्ध मरीज मिलने की खबर सामने आई है। मरीज को उपचार के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या 15 तक पहुंच गई है। वहीं, कमलनाथ सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर सतर्क रहने के लिए एडवायजरी जारी की है।
वहीं, दूसरी ओर जबलपुर जिला अस्पताल की बड़ी लावरवाही सामने आई है। दरसअल अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को जांच रिपोर्ट आने से पहले ही डिस्चार्ज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों युवक को कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज बताकर अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके बाद जांच के लिए सैंपल पुणे भेजा गया था, लेकिन जांच रिपोर्ट आने से पहले ही युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया।
मरीज को डिस्चार्ज किए जाने के संबंध में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि 8 फरवरी को उसकी शादी है, जिसक चलते डिस्चार्ज किया गया है। वहीं, उसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में ना जाने की हिदायत दी गई है।