गरियाबंद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रकिया शुरू होने से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी की खबरें सामने आने लगी है। हैरान करने वाली बात यह है कि मतदाता सूची में गड़बड़ी की जानकारी होने के बावजूद निर्वाचन विभाग के अधिकारी इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की गैर जिम्मेदाराना हरकत को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि आगामी दिनों में होने वाले पंचायत चुनाव में गड़बड़ी हो सकती है।
Read More: शराब पीकर ड्यूटी करना वनमंडल कार्यालय के लेखापाल को पड़ा भारी, DFO ने किया निलंबित
दरअसल मामला मैनपुर ग्राम पंचायत का है, जहां मतदाता सूची में गड़बड़ी की जानकारी मिली है। ग्रामीणों के मुताबिक कुछ लोगो ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए पंचायत सचिव के साथ मिलीभगत कर दुसरे वार्ड के मतदाताओं का नाम अपने वार्ड में दर्ज करवा लिया है। इसकी शिकायत 20 दिन पहले जिला निर्वाचन से की गई थी। मामले की जांच के लिए एक टीम भी गठित की गई, लेकिन जांच अब तक अधर में लटकी हुई है।
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि रसूखदार इसका फायदा चुनाव में उठा सकते हैं। ग्रामीणों ने अब मामले की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से करने का मन बना लिया है। वहीं जिला निर्वाचन से जुड़े अधिकारी जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिला रहे हैं।