कवर्धा: 36 दिन से लापता नाबालिग डोनेश का कंकाल शुक्रवार को बिरोडा इलाके में मिली है। बताया जा रहा है कि डोनेश राणा का अपहरण तीन पड़ोसियों ने मिलकर ही पैसे की लालच में किया था। इसके बाद आरोपियों ने पहचान सामने आने के डर से बच्चे को मौत के घाट उतार दिया और लाश लोहारा थाना क्षेत्र के बिरोडा गांव में फेंक दिया। बच्चे की पहचान उसके कपड़े से हुई है। फिलहाल मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More: सेक्स टॉय का इस्तेमाल करना शख्स को पड़ा भारी, डॉक्टरों ने गैस कटर से बचाई जान
मिली जानकार के अनुसार 26 दिसम्बर को बिरोडा गांव निवासी एक शिक्षक के 9 साल के बच्चे का हेमन पाली, यशवंत पाली और कोमल पाली ने पैसे के लालच में अपहरण कर लिया था। इसके बाद बच्चे के लापता होने के बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी। इसी बीच आज बच्चे की लाश गांव के बाहर मिली है।
गौरतलब है कि डोनेश राणा की तलाश के लिए पुलिस ने राजनादगांव, दुर्ग के सायबर एक्सपर्ट की 5 टीम की भी मदद ली थी। वहीं, 150 से अधिक जवानों को भी इस अभियान में लगाया गया था। लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके साथ ही पुलिस ने डोनेश का पता बताने वाले के लिए 10 हजार रुपए इनाम का भी ऐलान किया था।