नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 93 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 669 हो गई है। आज पॉजिटिव पाए गए सभी 93 के संबंध जमात से है। बुधवार को जारी दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 669 में से 426 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। वहीं 214 कोविड-19 पॉजिटिव की ट्रेवल हिस्ट्री रही है या ये किसी संक्रमित के संपर्क में आए हैं।
Read More: ‘भोर भये पनघट पे’ सॉन्ग पर सारा की शानदार परफॉर्मेंस.. वीडियो वायरल
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बताया कि सदर इलाकों में कोरोना वायरस के कुछ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इसलिए उस इलाके को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुल 20 हॉटस्पॉट इलाकों को चिन्हित किया गया है। इन्हें पूरी तरह सील कर दिया गया है। इन इलाकों में किसी भी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं है।
दिल्ली सरकार: नीचे प्रीत विहार के हॉटस्पॉट्स की सूची है, जिन्हें सील कर दिया जाएगा:
1) गली नंबर 9, पांडव नगर
2) मयूर ध्वज अपार्टमेंट
३) गली नंबर 4, हाउस नंबर जे -3 / 115 से जे -3/ 104, कृष्ण कुंज एक्सटेंशन
3) हाउस नंबर जे -3 /101 से जे-3 /107, कृष्ण कुंज एक्सटेंशन तक गली नंबर 4 https://t.co/DyGasBtIwH— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2020
दिल्ली सरकार: यहाँ दिल्ली हॉटस्पॉट्स की सूची दी गई है, जिन्हें सील किया जाएगा,
1) गांधी पार्क, मालवीय नगर के पास पूरी प्रभावित सड़क
2) गली नंबर 6, एल -1 संगम विहार की पूरी तरह से प्रभावित सड़क
3) शाहजहांनाबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर 11, द्वारका https://t.co/0jI03aBtvA— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2020
दिल्ली सरकार: दिल्ली में पहचाने जाने वाले अन्य हॉटस्पॉट जिन्हें #COVID19 के मद्देनजर सील किया जाएगा
1) जे, के, एल एंड एच पॉकेट्स, दिलशाद गार्डन
2) जी, एच एंड जे ब्लॉक पुरानी सीमापुरी
3) एफ- 70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी
4) प्रताप खण्ड, झिलमिल कॉलोनी https://t.co/81q5twRfOo— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2020
आगामी 23 नवंबर को ‘सोरेन एंड कंपनी’ को विदाई दे…
4 hours ago