नई दिल्ली: कोरोना का संक्रमण भारत के कुछ राज्यों में तेजी से फैल रहा है, भारत में रोजना 1000 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कल से आज तक 491 लोग ठीक हुए हैं। ठीक होने वालों की कुल संख्या 4748 हो गए हैं। अब हमारा रिकवरी रेट 20.57% है। पिछले 28 दिनों से जिन जिलों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है उनकी संख्या भी बढ़कर 15 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1684 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिसके बाद देशभर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23,077 हो गई है। देश में 80 जिले ऐसे हैं जिन्होंने पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है।
Read More: राजस्थान में 44 नए मामले और मिले, 2008 पहुंचा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा
इससे पहले गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि जो क्षेत्र कंटेंनमेंट या हॉट स्पॉट नहीं है वहां 20 अप्रैल से कुछ गतिविधियों की अनुमति दी गई है। लेकिन गलत व्याख्या की वजह से आशंका थी कि फैक्ट्री में कोविड केस मिलने पर फैक्ट्री के सीईओ को सजा हो सकती है या फैक्ट्री 3 महीने के लिए सील हो सकती है। इसलिए कल गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि 15 अप्रैल को जारी दिशानिर्देशों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।
गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत 6 इंटर-मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीमों (IMCT) का गठन किया था। कोरोना की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 4 और IMCT का गठन किया है, जो अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई भेजी जा रहीं हैं।
Read More: खुशखबरी: सस्ते में सोना खरीदने का आज अंतिम दिन, बिना देरी करें जल्द उठाएं फायदा
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
11 hours ago