कोरोना संक्रमण के बीच रायपुर में पीलिया का प्रकोप, 10 दिन के भीतर 105 मरीज आए सामने | found 105 jaundice patient with in 7 days in raipur

कोरोना संक्रमण के बीच रायपुर में पीलिया का प्रकोप, 10 दिन के भीतर 105 मरीज आए सामने

कोरोना संक्रमण के बीच रायपुर में पीलिया का प्रकोप, 10 दिन के भीतर 105 मरीज आए सामने

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: April 10, 2020 4:23 pm IST

रायपुर: एक ओर जहां पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों पीलिया का प्रकोप छाया हुआ है। ऐसे में रायपुरवासी दोहरी मार झेल रहे हैं। एक ओर कोरोना का खतरा तो दूसरी ओर पीलिया का डर। इसी बीच खबर आई है कि राजधानी रायपुर में पीलिया मरीजों की संख्या 105 हो गई है। बता दें कि पिछले 10 दिन के भीतर पीलिया के मरीजों की संख्या 7 से 105 आ पहुंची है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, पिछले 24 घंटे में नहीं मिला एक भी संक्रमित मरीज

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के आमापारा के बाद अब सड्डू, चंगोराभाठा, महामाया पारा, शहीद चूणामणि वार्ड और मोवा में भी पीलिया के मरीज मिलने लगे हैं। बताया जा रहा है कि इन इलाकों में नगर निगम के नल से गंदे, बदबूदार और किड़े युक्त पानी की सप्लाई की जा रही है। हालांकि स्थानीय लोगों ने शिकायत की है, लेकिन अभी तक प्रशासनिक अमला ने सुध लेने की जहमत नहीं उठाई है।

Read More: जानकारी छिपाने वाले जमातियों के खिलाफ दर्ज होगा हत्या का मामला, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के लिए पीलिया की समस्या कोई न​ई नहीं है, हर साल पीलिया की चपेट में आकर यहां दर्जनों लोगों की जान चली जाती है। बावजूद इसके प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाती।

Read More: जल्द बढ़ेंगी पेट्रोल और डीजल की कीमतें, उत्पादन में कटौती को लेकर ओपेक देशों की बैठक

 
Flowers