भज्जी ने जीत के लिए रॉस टेलर को दी बधाई, पूछा- तुम हर बार शतक लगाने के बाद जीभ क्यों निकालते हो? | Former Team India Bowler Harbhajan Singh Ask to New Zealand Captain ross taylor- tell me why do u put the tongue out every time score 100???

भज्जी ने जीत के लिए रॉस टेलर को दी बधाई, पूछा- तुम हर बार शतक लगाने के बाद जीभ क्यों निकालते हो?

भज्जी ने जीत के लिए रॉस टेलर को दी बधाई, पूछा- तुम हर बार शतक लगाने के बाद जीभ क्यों निकालते हो?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: February 6, 2020 7:54 am IST

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन के मैदान में खेले पहले एक दिवसीय मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड ने भारत के 348 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच महज 48.1 ओवर में अपने नाम कर लिया था। न्यूजीलैंड की इस जीत पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने ट्वीट रॉस टेलर को जीत की बधाई दी है। साथ ही एक सवाल भी पूछा है।

Read More: प्रमोशन में आरक्षण पर जारी रहेगा रोक, मामले में अगली सुनवाई 17 को

हरभजन सिंह ने रॉस टेलर की एक तस्वीर शेयर करते हुए टीम की जीत और शतक की बधाई दी है। साथ ही एक सवाल पूछते हुए लिखा है कि शतक लगाने के बाद अपनी जीभ बाहर क्यों निकलाते हो? हरभजन के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में बवाल मच गया है और लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियांए सामने आ रही है।

Read More: NCP प्रमुख शरद पवार हिंदू विरोधी घोषित! वक्ते महाराज बोले- कभी रामायण पर करते हैं कटाक्ष, देते हैं नास्तिक मंडली का साथ

 

 
Flowers