प्रदेश के पूर्व मंत्री को भी मिला राम मंदिर भूमि पूजन के लिए न्योता, माटी- कलश के साथ ले जा रहे पवित्र जल | Former state minister also received invitation for Ram temple land worship Mati - carrying holy water with the urn

प्रदेश के पूर्व मंत्री को भी मिला राम मंदिर भूमि पूजन के लिए न्योता, माटी- कलश के साथ ले जा रहे पवित्र जल

प्रदेश के पूर्व मंत्री को भी मिला राम मंदिर भूमि पूजन के लिए न्योता, माटी- कलश के साथ ले जा रहे पवित्र जल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: August 3, 2020 6:44 am IST

ग्वालियर। बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया आज अयोध्या के लिए रवाना हो रहे हैं। पवैया चंबल का जल, कलश और पीतांबरा पीठ की पवित्र माटी ट्रस्ट को सौंपेंगे। पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने न्योता भेजा है। पवैया राम नाम की धुन और ढ़ोल – नगाड़ों के गीत- संगीत के साथ अयोध्या के लिए रवाना होंगे ।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के लिए 1968 से तैयारी कर रहे हैं ये दो भाई, 150 स…

4 से 6 अगस्त तक अयोध्या में रुकने को लेकर पवैया ने कहा कि 500 साल बाद हम इतिहास को बदलते देखने जा रहे हैं। आंदोलन में हम नारा लगाते थे- रामलला हम आएंगे-मंदिर वहीं बनाएंगे, आज वही दिन आ गया है। जयभान सिंह पवैया का कहना है कि मेरा ही नहीं, पूरे देश का एक सपना पूरा हो रहा है। 500 साल बाद हम इतिहास को बदलते देखने जा रहे हैं। आंदोलन के दौरान हम नारा लगाते थे- रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे अब पूरा होने जा रहा है। पवैया ने कहा कि 6 दिसंबर 1992 को मंच पर अशोक सिंघल, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, संघ से सुदर्शनजी, शेषाद्रीजी, विजयाराजे सिंधिया, महंत नृत्यगोपालदास महाराज, आचार्य धर्मेंद्रजी, अवेध्यानंद महाराज, साध्वी उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा सहित हम सभी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- इन सरकारी कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर मिलेगी एक माह की…

बता दें कि अयोध्या में पांच अगस्त को भगवान श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश से पूर्व सीएम उमा भारती और मंत्री जयभान सिंह पवैया शामिल होंगे। दोनों को रामजन्म भूमि न्यास ने भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। दोनों ही नेता रामजन्म भूमि आंदोलन से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। न्यास ने जो संदेश दोनों नेताओं को भेजा है, उसमें कहा गया है कि 4 अगस्त की शाम तक अयोध्या पहुंच जाएं और 6 अगस्त की शाम तक वहीं रहें।

 
Flowers