पूर्व राष्ट्रपति को 17 दिसंबर को सुनाई जाएगी सजा, 12 साल पुराने देशद्रोह के मामले में दोषी | Former president to be sentenced on December 17, convicted in 12-year-old treason case

पूर्व राष्ट्रपति को 17 दिसंबर को सुनाई जाएगी सजा, 12 साल पुराने देशद्रोह के मामले में दोषी

पूर्व राष्ट्रपति को 17 दिसंबर को सुनाई जाएगी सजा, 12 साल पुराने देशद्रोह के मामले में दोषी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: December 6, 2019 2:57 pm IST

नईदिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मामले में 17 दिसंबर को फैसला सुनाया जाएगा। एक विशेष अदालत ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने दुबई में रह रहे मुशर्रफ और पाकिस्तान सरकार की ओर से दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए विशेष अदालत को 28 नवंबर को फैसला सुनाने से रोक दिया था।

यह भी पढ़ें — पूर्व राष्ट्रपति ने जारी किया वीडियो, बोले- मुझ पर लगे देशद्रोह के आरोप बेबुन…

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ मामले की सुनवाई कर रहे पेशावर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वकार अहमद सेठ के नेतृत्व वाली विशेष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने बयान जारी किया। नयी अभियोजन टीम के वकील ने अदालत को सूचित किया कि उन्हें मामले की तैयारी के लिए और समय की जरूरत है।

यह भी पढ़ें — चीन ने बनाया अब अपना अलग सूरज, 10 गुना ज्यादा देगा उर्जा

मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार न्यायमूर्ति शाह ने कार्यवाही 17 दिसंबर तक स्थगित करते हुए कहा कि वे अगली सुनवाई पर दलीलें सुनेंगे और फैसला सुनाएंगे । मुशर्रफ पर तीन नवंबर 2007 को आपातकाल लगाने के लिए देशद्रोह का मामला चल रहा है। पाकिस्तान की पूर्व मुस्लिम लीग नवाज सरकार ने यह मामला दर्ज कराया था और 2013 से यह लंबित चल रहा है।

यह भी पढ़ें — पूर्व राष्ट्रपति की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में किया गया दा​खिल

दिसंबर 2013 में उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ। इसके बाद 31 मार्च 2014 को मुशर्रफ आरोपी करार दिए गए और उसी साल सितंबर में अभियोजन ने सारे साक्ष्य विशेष अदालत के सामने रखे। लेकिन, अपीलीय मंचों पर याचिकाओं के कारण पूर्व सैन्य शासक के मुदकमे में देरी हुई और वह शीर्ष अदालतों और गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद मार्च 2016 में पाकिस्तान से बाहर चले गए।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3NYFMoPyk_M” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers