कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान गरमाई सियासत शांत होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक ऐसे मुद्दे सामने आ रहे हैं, जिससे सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। इसी बीच खबर आ रही है कि पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत ने टीएमसी का दामन थाम लिया है। बता दें कि अभिजीत इससे पहले कांग्रेस पार्टी में थे, लेकिन आज उन्होंने टीएमसी की सदस्ता ले ली है।
टीएमसी में शामिल होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी ने जिस तरह बीजेपी की हालिया सांप्रदायिक लहर को रोका, मुझे विश्वास है कि भविष्य में वह दूसरों के समर्थन से पूरे देश में ऐसा ही कर पाएंगी।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक सदस्यता के अलावा मुझे कांग्रेस पार्टी के किसी समूह या पद में शामिल नहीं किया गया था। इसलिए, मैं एक सैनिक के रूप में टीएमसी में शामिल हुआ हूं और पार्टी के निर्देशों के अनुसार काम करूंगा। अखंडता और धर्मनिरपेक्षता बनाए रखने के लिए काम करूंगा।
Read More: छत्तीसगढ़ : नगर निगम में फेरबदल, जोन आयुक्तों का किया गया ट्रांसफर, देखें लिस्ट
The way Mamata Banerjee halted the recent communal wave by BJP, I believe that in the future, with the support of others, she would be able to do the same in the entire country: Abhijit Mukherjee, son of former President Pranab Mukherjee after joining TMC pic.twitter.com/Sx7eAefpM8
— ANI (@ANI) July 5, 2021