कांग्रेस सत्ता के 8 महीनों में उपजी परिस्थितयों से आहत हुए पूर्व PCC अध्यक्ष, ट्वीट कर जताया दुख | Former PCC president arun yadav of madhya pradesh, hurt by circumstances arising in 8 months of Congress power Expressed grief by tweeting

कांग्रेस सत्ता के 8 महीनों में उपजी परिस्थितयों से आहत हुए पूर्व PCC अध्यक्ष, ट्वीट कर जताया दुख

कांग्रेस सत्ता के 8 महीनों में उपजी परिस्थितयों से आहत हुए पूर्व PCC अध्यक्ष, ट्वीट कर जताया दुख

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: September 3, 2019 6:00 am IST

भोपाल । कांग्रेस में पीसीसी अध्यक्ष को लेकर मचे घमासान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने दुख जताया है।

ये भी पढ़ें- दिग्विजय ने भाजपा पर दिए अपने बयान का किया खंडन, जासूसी का आरोप गलत

अरुण यादव ने मध्यप्रदेश में नेताओं की उठापटक के बीच ट्वीट किया है।

ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रदेश की राशि केंद्र ने अटकाई, विभिन्न योजन…

यादव ने ट्वीट कर कहा कि मैं बहुत आहत हूं । मध्यप्रदेश में 15 सालों तक ईमानदार पार्टीजनों के साथ किये गए संघर्ष के बाद मात्र 8 महीनों में जो स्थितियां सामने आ रही हैं। उसे देखते हुए बहुत व्यथित हूं । यदि इतनी जल्दी इन दिनों का आभास पहले ही हो जाता तो शायद जान हथेली पर रखकर जहरीली और भ्रष्ट विचारधारा के ख़िलाफ़ लड़ाई नहीं लड़ता, बहुत आहत हूं।

 
Flowers