पूर्व पीसीसी चीफ का बयान, किसानों के साथ किए गए वादे को हमने शत प्रतिशत निभाया, मोदी सरकार कर रही भेदभाव | Former PCC Chief's statement, we have kept our promises made with farmers 100 percent, Modi government is discriminating

पूर्व पीसीसी चीफ का बयान, किसानों के साथ किए गए वादे को हमने शत प्रतिशत निभाया, मोदी सरकार कर रही भेदभाव

पूर्व पीसीसी चीफ का बयान, किसानों के साथ किए गए वादे को हमने शत प्रतिशत निभाया, मोदी सरकार कर रही भेदभाव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: November 3, 2019 12:32 pm IST

खरगोन। कल बीजेपी पूरे प्रदेश में किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन करने जा रही है। वहीं बीजेपी के होने वाले प्रदर्शन को लेकर खरगोन जिले स्थित अपने गृह ग्राम पहुँचे पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सहित मप्र की कमलनाथ सरकार द्वारा मप्र के किसानों के साथ किये वादे को हमने शत प्रतिशत निभाया है। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार मप्र की सरकार के साथ भेदभाव कर रही है।

यह भी पढ़ें — हाईवोल्टेज ड्रामा : पति को प्रेमिका के साथ देखकर खोया आपा, पत्नी ने कार रोककर की जमकर धुनाई

अरूण यादव ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के 28 सांसद और यहाँ तक कि केंद्रीय कृषि मंत्री होने के बावजूद एक भी सांसद ने मोदी सरकार के सामने आवाज नही उठाई। इससे जाहिर होता है कि देश में जहाँ जहाँ भी कांग्रेस की सरकारें है वहाँ मोदी सरकार द्वारा भेदभाव किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें —संघ की तर्ज पर प्रचारक तैयार करने में जुटी कांग्रेस, इस स्थान पर चल रहा गोपनीय प्रशिक्षण शिविर

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/IdalL3loqV0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>