पूर्व PCC चीफ अरुण यादव का BJP को करारा जवाब, बोले 'मुझे मेरी नेता सोनिया गांधी पर गर्व है.. वे बलिदानी परिवार की भारतीय बहू बनीं और... | Former PCC Chief Arun Yadav gave a befitting reply, saying 'I am proud of my leader Sonia Gandhi

पूर्व PCC चीफ अरुण यादव का BJP को करारा जवाब, बोले ‘मुझे मेरी नेता सोनिया गांधी पर गर्व है.. वे बलिदानी परिवार की भारतीय बहू बनीं और…

पूर्व PCC चीफ अरुण यादव का BJP को करारा जवाब, बोले 'मुझे मेरी नेता सोनिया गांधी पर गर्व है.. वे बलिदानी परिवार की भारतीय बहू बनीं और...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: June 23, 2020 11:31 am IST

भोपाल। पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मुझे मेरी नेता सोनिया गांधी पर गर्व है, वे इटली से आकर बलिदानी परिवार की भारतीय बहू बनीं, एक सौम्य राजनेता की पत्नी बनी, फिर देश के लिए बलिदान करने वाले शहीद की विधवा बनी, उन्हें खुश करना तो क्या उनके लिए जान भी हाज़िर है।

ये भी पढ़ें: शिवराज कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला, विद्युत उपभोक्ताओं को तीन महीने तक आधे से भी कम देना होगा ब…

उन्होने कहा आगे कहा कि कतिपय मंदबुद्धि के लोगों को मैं कहना चाहूंगा की मैं उस बिरादरी का हूं, जिसने देश में रहकर, पैदा होकर देश के साथ गद्दारी नहीं की, ब्रिटिश हुकूमत से भत्ता नहीं लिया। आज सोनिया जी उसी बिरादरी की नेता हैं। अब अपने आका को भी जरा सुन लीजिए…फिर कुछ कहना।

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी को खुश करने पहना ‘इटली’ का झंडा वाला टीशर्ट, AICC की ब…

बता दें कि आज अरुण यादव के CWC की बैठक में टीशर्ट पहनने पर बीजेपी ने ली चुटकी थी, बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने ट्वीट कर लिखा-‘हद हो गई चापलूसी की, AICC की बैठक में सोनिया गांधी को खुश करने ITALY के झंडे वाली टी-शर्ट पहन कर बैठे अरुण यादव, अगली बैठक के लिए चीन के झंडे वाली शर्त तैयार है ना? इसी बात पर अरुण यादव ने करारा जवाब दिया है।

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान, ढह चुका है ज्योतिरादित्य सिंधिया क…