सिवनी: मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारिखों का ऐलान हो चुका है। तारिखों के ऐलान होने के साथ ही प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। वहीं दूसरी ओर नेताओं की बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है, लगातार नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में गोंगपा के पूर्व विधायक ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। पूर्व विधायक ने कहा है कि पीएम मोदी के लिए कोई बम नहीं बना है, क्यों नहीं उड़ाते नरेंद्र मोदी को? अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल उपचुनाव के मद्देनजर गोंगपा के पूर्व विधायक रामगुलाम कुड़ारी गांव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आदिवासी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा है कि बड़े नेता कोरोना से कैसे ठीक हो गए, जब इसकी वैक्सीन ही नहीं बनी। आज भारत सरकार ने वैक्सीन तैयार नहीं कर पाई। मतलब गरीब आदमी मरे। 130 करोड़ लोगों को एक ही आदमी ने बेवकूफ बना रखा है एक आदमी ने। अब विदेशों में बम नहीं बन रहे हैं क्या? इंदिरा गांधी, राजीव गांधी को उड़ाने के लिए बम बन गए। अब पीएम मोदी को बम से क्यों नहीं उड़ाते? हमारे देश में ही हत्यारे हैं और वे अब 130 करोड़ जनता की हत्या करने की तैयारी कर रहे हैं।