पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कांग्रेस के 8 विधायकों को भेजा लीगल नोटिस, 21 दिन में नहीं मिला आरोपों पर जवाब तो 5-5 करोड़ रुपए की मानहानि   | Former MLA Devji Bhai Patel sent legal notice to 8 Congress MLAs, reply not received in 21 days, defamation of Rs 5-5 crores

पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कांग्रेस के 8 विधायकों को भेजा लीगल नोटिस, 21 दिन में नहीं मिला आरोपों पर जवाब तो 5-5 करोड़ रुपए की मानहानि  

पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कांग्रेस के 8 विधायकों को भेजा लीगल नोटिस, 21 दिन में नहीं मिला आरोपों पर जवाब तो 5-5 करोड़ रुपए की मानहानि  

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: May 23, 2021 6:09 am IST

रायपुर। BJP के पूर्व विधायक देवजी पटेल ने कांग्रेस के 8 विधायकों को मानहानि का नोटिस भेजा है। इन विधायकों को 5-5 करोड़ रुपए के मानहानि का नोटिस भेजा गया है।देवजी भाई पटेल ने कांग्रेसी विधायकों के आरोपों पर लीगल नोटिस भेजा है। 21 दिनों के अंदर आरोपों का जवाब देने की चुनौती दी है। 

ये भी पढ़ें: युवक को थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर रणबीर शर्मा हटाए गए, CM ने कहा ऐसा आचरण बर्दाश्त नहीं, गौरव कुम…

कांग्रेस विधायकों ने धरसीवां के पूर्व विधायक देवजी पटेल पर छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। आठ विधायकों में अनीता शर्मा विधायक धरसीवा, इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर, पारसनाथ राजवाड़े विधायक भटगांव, चंद्र देव राय विधायक बिलाईगढ़, गुलाब कमरो विधायक भरतपुर सोनहत, मोतीलाल विधायक पाली तानाखार, गुरु दयाल सिंह बंजारे विधायक नवागढ़, विनय जायसवाल विधायक मनेंद्रगढ़ के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: बारात आने से 1 दिन पहले उठी युवती की अर्थी.. शादी से नाखुश जीजा ने …

देवजी भाई ने दावा किया है कि इन विधायकों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि देवजी भाई पटेल पूर्व विधायक और अशोक चतुर्वेदी तत्कालीन महाप्रबंधक पाठ्य पुस्तक निगम के साथ भ्रष्टाचार में शामिल थे । इस पर देवजी ने कहा कि मुझे किसी शासकीय अधिकारी के संबंध में पक्ष अथवा विपक्ष में कोई बात नहीं कहनी है । पर इन आठों विधायकों से मैंने कुछ सवाल पूछे हैं अगर वो इन सवालों का जवाब 21 दिनों में नहीं देते तो हर एक पर 5 करोड़ के मानहानि का मुकदमा ठाेकूंगा।

 
Flowers