बेंगलुरु से भोपाल पहुंचे तीन पूर्व मंत्री, सीएम हाउस में बैठक खत्म, दिग्विजय बोले बजट सत्र में पहले होगा राज्यपाल का ​अभिभाषण | Three former ministers from Bhopal reach Bhopal, meeting ends in CM house,

बेंगलुरु से भोपाल पहुंचे तीन पूर्व मंत्री, सीएम हाउस में बैठक खत्म, दिग्विजय बोले बजट सत्र में पहले होगा राज्यपाल का ​अभिभाषण

बेंगलुरु से भोपाल पहुंचे तीन पूर्व मंत्री, सीएम हाउस में बैठक खत्म, दिग्विजय बोले बजट सत्र में पहले होगा राज्यपाल का ​अभिभाषण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: March 14, 2020 5:22 pm IST

भोपाल। पूर्व मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ दो अन्य पूर्व मंत्री बेंगलुरु से भोपाल पहुंच गए हैं, एयरपोर्ट में उतरने के बाद वे अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं। ये तीनों लोग विशेष विमान से भोपाल पहुंचे हैं। आज शाम ही इन पूर्व मंत्रियों का इस्तीफा मंजूर किया गया है। सीएम हाउस में बैठक के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि बजट सत्र में पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा उसके बाद ही अन्य प्रक्रिया होगी हम फ्लोरटेस्ट के लिए डरते थोड़ी न हैं।

ये भी पढ़ें:16 IAS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल, राज्य सरकार ने जारी ​किए आदेश ..देखिए पूरी सूची

इनके अलावा अन्य विधायक अभी बेंगलुरू में ही हैं, बता दें कि सीएम कमलनाथ ने आज गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर विधायकों को वापस भोपाल लाने के लिए सीआरपीएफ बल की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है, और कहा है कि विधायकों को नियमों का पालन करना होगा, जो विधायक व्हिप का पालन नहीं करेगा उस पर नियम अनुसार कार्रवाई होगी। साथ ही कहा है कि साल का पहला सत्र है, पहले राज्यपाल का अभिभाषण होने दें उसके बाद हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें: सिंधिया समर्थक 6 विधायकों का इस्तीफा मंजूर, विधानसभ…

वहीं सीएम हाउस में बैठक खत्म हो गई है, बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के फ्लोर टेस्ट की मांग पर कहा है कि विधानसभा बजट के सत्र के पहले दिन राज्यपाल जी का अभिभाषण होता है, उसके बाद दूसरी प्रक्रिया होती है। वहीं बीजेपी ने राज्यपाल के अभिभाषण के पहले ही फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: बजट सत्र को लेकर कांग्रेस ने अपने विधायकों के लिए ज…

वहीं 6 विधायकों के बर्खास्त होने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा दिया था, दो बार नोटिस दिया था लेकिन वो लोग नहीं आए। बीजेपी पहले बोल रही थी कि इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रहे है, अब कर लिया तो सवाल उठा रहे हैं। सरकार के सेफ़ होने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं, डरते थोड़ी न हैं। शिवराज सिंह सत्ता के लिए तरस रहे हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform: