भोपाल। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ट्विट कर पूर्व सीएम कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग की है। उन्होने कहा कि आगामी उपचुनाव तक कमलनाथ ही नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष पद की दोहरी भूमिका निभाएं। इसके साथ ही कहा कि बीजेपी में अंसतुष्ट नेताओं की बड़ी फ़ौज है, उनमें से कई अब बगावत करेंगे।
सज्जन वर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए इच्छाशक्ति जनता के सहयोग तथा आर्थिक सहयोग की आवश्यकता होगी, मैं अपना एक माह का विधायक वेतन संक्रमण से लड़ने के लिए प्रशासन को दे रहा हूं।
ये भी पढ़ें: विधायक वृहस्पत सिंह के बेटे सहित CG के 500 मेडिकल स…
इसके साथ ही सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जिस शिवराज सिंह को प्रदेश की जनता ने नकार दिया था, उसी को षड्यंत्र कर नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता पर फिर थोप दिया है, जल्द ही 25 विधानसभा में उपचुनाव हैं। जनता इन सभी सीटों पर कांग्रेस को जिताकर भाजपा की इस छल बल की राजनीति को नकारेगी।
ये भी पढ़ें: चौथी बार मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान, राजभवन …
Ration Card New Rules 2025 : राशन कार्ड को लेकर…
20 hours ago