सिंधिया के बयान पर सज्जन सिंह वर्मा का पलटवार, कहा- कांग्रेस का इतिहास रहा है टाइगर से खेलने का, अभी तुम बच्चे हो... | Former Minister Sajjan Singh Verma says- Congress has a history of playing with Tiger

सिंधिया के बयान पर सज्जन सिंह वर्मा का पलटवार, कहा- कांग्रेस का इतिहास रहा है टाइगर से खेलने का, अभी तुम बच्चे हो…

सिंधिया के बयान पर सज्जन सिंह वर्मा का पलटवार, कहा- कांग्रेस का इतिहास रहा है टाइगर से खेलने का, अभी तुम बच्चे हो...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: July 3, 2020 1:00 pm IST

भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया के ‘टाइगर जिंदा है’ के पर प्रदेश के कई नेताओं की लगातार प्रति​क्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट कर सिंधिया पर पलटवार किया है। सज्जन सिंह ​वर्मा ने इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू का शेर के साथ खेलते हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि कांग्रेस का इतिहास रहा है टाइगर से खेलने का! टाइगर अभी तुम बच्चे हो।

Read More: नागालैंड में कुत्तों और कुत्तों के कच्चे और पके हुए मांस की बिक्री पर लगी रोक, राज्य मंत्रिमंडल ने लिया बड़ा फैसला

बता दें​ कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के टाइगर जिंदा है वाले बयान पर पलटवार किया था। दिग्विजय सिंह ने इसे एक जुमला बताया है। उन्होंने आगे कहा कि ‘शिवराज भी कहते हैं कि टाइगर जिंदा है। अब सिंधिया कहते हैं कि टाइगर जिंदा है। सिंधिया भूल गए जंगल में दो शेर होते हैं तो टेरिटोरियल फाइट होती है। भाजपा से अभी और भी टाइगर जिंदा है वाले बयान देने वाले सामने आएंगे। देखते जाइए आगे आगे और क्या होता है’।

Read More: रायपुर में फिर मिला एक नया कोरोना मरीज, आज राजधानी में कुल 6 मामले आए सामने

 

 
Flowers