भोपाल। लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए अभिनेता सोनू सूद और उनकी टीम दिन रात काम कर रही है। मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए सोनू सूद के सेवा भाव के कई वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
Read More News: आ रहा ‘निसर्ग’ तूफान.. NDRF की 13 और SDRF की 6 टीमें तैनात
इस बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अभिनेता सोनू सूद को आमंत्रित किया है। राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि पोहा भी खिलाएंगे,वाइट टाइगर से भी मिलाएंगे। दरअसल मुंबई में फंसे रीवा के लोगों की वापसी की मदद की मांग राजेंद्र शुक्ल ने ट्वीट कर की थी। जिसके बाद अब उन्हें मध्यप्रदेश आने के लिए आमंत्रित किया है।
Sir, अब कोई भई कहीं नहीं फँसेगा। आपके प्रवासी भाई कल आपके पास भेज देंगे सर कभी MP आया तो पोहा ज़रूर खिलाना। https://t.co/dBZpfDiaxc
— sonu sood (@SonuSood) June 2, 2020
Read More News: मुख्यमंत्रियों की रैकिंग में सीएम भूपेश बघेल दूसरे नंबर पर, टॉप 5 में जगह नहीं बना पाए बीजेपी
बताते चले कि कोरोना के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने सोनू सूद पिछले कई दिनों से मदद कर रहे हैं। कई मजदूर तो पैदल ही महाराष्ट्र से यूपी, बिहार और अन्य राज्यों की तरफ का रुख कर रहे थे, इन मजदूरों की मदद सोनू सूद ने किया है। मजदूरों के लिए मसीहा बने सोनू सूद बस और फ्लाइट के बाद अब ट्रेन से प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने में लगे हैं। वहीं अब हर कोई सोनू सूद के इस सेवा भाव का चर्चा कर रहा हैं।
Read More News:‘निसर्ग’ तूफान का प्रदेश में भी दिखेगा व्यापक असर, प्रमुख शहरों में तेज हवाओं के साथ