भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देशभर में आज से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इस चरण के तहत 18-44 आयु वर्ग के सभी लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा सकेंगे। हालांकि, कई राज्यों ने 1 मई से वैक्सीनेशन को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। जिनमें मध्यप्रदेश भी शामिल है।
Read More News: कोरोना मरीज की मौत के बाद बदल दी लाश, श्मशान से वापस लेकर पहुंचे परिजन, अस्पताल प्रबंधन ने कहा- गलती हो गई
आज से 18 से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं होने का कांग्रेस ने विरोध जताया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा धरना में बैठकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी अपने घर पर ही बैठकर धरना देंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, संतोष कंसाना ने घर पर ही धरना देने की बात कही है।
Read More News: छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 370 शिक्षकों की मौत, प्रदेश के अगल-अलग विभागों के 689 कर्मचारियों की थमी सांसें
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट मजदूर दिवस की दी बधाई
आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सभी को मजदूर दिवस की बधाई दी है। ट्वीट कर लिखा कि देश के मेहनतकश मजदूरों को हार्दिक शुभकामनाएं। हम जानते हैं कोरोना महामारी के भीषण काल है। सबसे ज्यादा यदि कोई मजबूर है तो वो मजदूर ही है।
Read More News: इस पार्टी के वरिष्ठ नेता का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने मांगी दस लाख रुपए की फिरौती