भोपाल: बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी की विधानसभा की सदस्यता खत्म किए जाने के मामले को लेकर प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है। लोधी की सजा पर हाई कोर्ट से रोक लगने के बाद अब स्पीकर उनपी पति ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है। स्पीकर प्रजापति के बयान को लेकर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है।
Read More: सन्नी देओल भी जाएंगे करतारपुर कॉरिडोर, पहले जत्थे का बनेंगे हिस्सा
नारोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उनको सुप्रीम कोर्ट जाने से पहले एक विधायक के बारे में भी सोचाना चाहिए। हम इतनी जल्दी फैसला नहीं लेते हैं, उन्हें सोच समझकर फैसला लेना चाहिए। इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने स्पीकर प्रजापति को नसीहत देते हुए कहा कि अगर विधायक लोधी को कोर्ट जाने की मोहलत दी जाती तो शायद ये नौबत नहीं आती। हाईकोर्ट के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि प्रजापति जल्दबाजी में फैसला लिए हैं ऐसा हाईकोर्ट ने भी कहा है। अभी तक चुनाव आयोग ने सीट रिक्त नहीं की है। प्रह्लाद लोधी हमारे तब भी विधायक थे और अभी विधायक हैं।
गोरतलब है कि पवई विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रह्लाद लोधी को हाई कोर्ट ने राहत देते हुए सज पर रोक लगा दी थी। साथ ही कोर्ट ने विधायक प्रह्लाद को 40 हजार रुपए का बॉन्ड जमा करने का आदेश दिया था। बता दें कि तहसीलदार से मारपीट करने के मामले में दोषी पाए जाने पर प्रह्लाद लोधी को दो साल की सजा सुनाई गई थी। कोर्ट के इस फैसले के बाद विधानसभा ने उनकी सदस्यता रद्द कर दिया गया था।
Read More: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए ड्रेस कोड, एक दिन खादी के कपड़े पहनकर आएंगे सभी विधायक
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/va5wI60INqQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>