पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने की सीएम भूपेश बघेल की तरीफ, भाजपा ने बताया तंज, मंत्री चौबे बोले राज्य सरकार से बीजेपी के सांसद-विधायक भी खुश | Former minister Nankiram Kanwar praised CM Bhupesh Baghel, BJP told taunt,

पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने की सीएम भूपेश बघेल की तरीफ, भाजपा ने बताया तंज, मंत्री चौबे बोले राज्य सरकार से बीजेपी के सांसद-विधायक भी खुश

पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने की सीएम भूपेश बघेल की तरीफ, भाजपा ने बताया तंज, मंत्री चौबे बोले राज्य सरकार से बीजेपी के सांसद-विधायक भी खुश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: June 19, 2021 9:56 am IST

रायपुर। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने सीएम भूपेश बघेल को शुभकामनाएं दी है, इस मामले को लेकर प्रदेश में सियासत गर्म हो रही है। मामले पर रायपुर से भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा है कि ननकीराम कंवर सीनियर व्यक्ति हैं, सरकार को सही दिशा में जाने को कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि ननकीराम ने राज्य सरकार के कामकाज पर तंज कसा है, अगर राज्य सरकार इसे तारीफ मानती है तो भगवान ही मालिक है। 

ये भी पढ़ें:  प्रेमी के साथ भागी बहन, अगले दिन घर लौटी तो भाई ने दाग दी सीने पर गोली

वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि BJP नेता ननकीराम कंवर CM भूपेश बघेल को PM बनने की बधाई दी है, कंवर ने CM की तारीफ नहीं किया, बल्कि तंज कसा है। CM से PM बन जाइए, जनता का काम नहीं हो तो CM बनने का क्या फायदा। 

ये भी पढ़ें: फेमस बॉलीवुड अभिनेता की मां का निधन, एक्टर ने कहा ‘अनाथ हो गया हूं …

वहीं BJP विधायक ननकीराम कंवर के बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि राज्य सरकार के विकास कार्यों से सब संतुष्ट हैं, भाजपा के सांसद और विधायक भी खुश हैं, ननकीराम कंवर भाजपा के वरिष्ठ विधायक हैं, ननकीराम द्वारा CM की तारीफ करना सबको अच्छा लगा। 

ये भी पढ़ें: COVID-19 3rd Wave: आने वाले 6 से 8 हफ्तों में आ सकती है कोरोना की त…

बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने CM भूपेश बघेल को शुभकामनाएं दी है, उन्होंने कोरबा में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर शुभकामना दी है, उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से कहा कि आप मुख्यमंत्री क्या प्रधानमंत्री भी बनें, जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा नरेंद्र मोदी सुन रहे हैंं। इस दौरान ननकीराम कंवर ने CM से शासन प्रशासन के कामकाज की शिकायत भी की। 

ये भी पढ़ें: जर्जर घर में अवैध संबंध बना रहे थे युवक-युवती, छत टूटने से प्रेमी क…