सुरखी। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत मतदान केंद्र पहुंचे इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा । गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कांग्रेस शेखचिल्ली के सपने देख रही है। हार की खीज में कांग्रेस, भाजपा प्रत्याशियों पर आरोप लगा रही है। गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी सुरखी में बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी।
ये भी पढ़ें- कुशवाह समाज के लोगों को वोट डालने नहीं देने का आरोप.. लोगों ने कहा- भाजपा के पक्ष में काम
मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। सिंधिया के गढ़ में परंपरागत कांग्रेसी वोटर और बीजेपी कार्यकर्ताओं में तनातनी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें- हिरासत में लिए गए कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के भाई, फर्जी मतदान करवाने की पुलिस
ग्वालियर में मुरार के मतदान केंद्र पर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक देखने को मिली है। मुरार के मतदान केंद्र के बाहर बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद हैं। कांग्रेस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है।