रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर सरकारी कार्यक्रमाें काे लेकर नाराजगी जताई, उन्हाेंने कहा कि सरकार ऐसे कार्यक्रमाें का माेह नहीं छाेड़ पा रही है कभी पदभार ग्रहण का आयाेजन किया जा रहा है कभी काेई और कार्यक्रम किया जा रहा है ऐसा लग रहा है मानाे सरकार खुद ही काेराेना के लिए लाेगाें काे आमंत्रण दे रही है।
ये भी पढ़ें: कब बदलेगी ये तस्वीर? कंधे के सहारे प्रसूता को पार करवाई उफनती नदी, देखें वीडियो
उन्होंने कहा कि आम लोग जो सड़क पर उतरते हैं उनपर अपराध दर्ज किया जा रहा है पर सरकार के लोगों पर जुर्म कौन दर्ज करे ? बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच टॉकिंग टर्म्स नहीं है, इसलिए आम आदमी कोरोना को भुगत रहा है।
ये भी पढ़ें: महिला की डिलीवरी के बाद कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अस्पताल प्रबंधन …
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इन आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है PCC संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल के आरोप में कोई सत्यता नहीं हैं वह केवल अपने अंतर्मन की पीड़ा बता रहे हैं, उन्होंने कहा कि बृजमोहन ने रमन सिंह के साथ की पीड़ा को सार्वजनिक कर दिया। बृजमोहन ने कांग्रेस की आड़ में अपनी पार्टी की बात सार्वजनिक कर दी। शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि रमन सिंह ने बृजमोहन को जलकी प्रकरण पर साज़िश का शिकार बनाया। सरकार अच्छा काम कर रही है सभी का मान-सम्मान बना हुआ है
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर जेलों में बंद भाई वीडियो कॉलिंग और फोन के जरिए बहनों स…
MP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और…
8 hours agoAAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
9 hours ago