रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इय बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है।
बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि कल के टेस्ट में कोरोना निगेटिव आने के बाद, अभी-अभी मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जितने भी लोग मुझसे संपर्क में रहें हैं अपना ध्यान रखें।
बता दें कि कल भी प्रदेश में 1232 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 72 हजार 426 हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 54 हजार 024 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 15 हजार 153 हो गई है।
Read More: चिकित्सा शिक्षकों को सरकार की बड़ी सौगात, मिलेगी चाइल्ड केयर लीव
कल के टेस्ट में कोरोना निगेटिव आने के बाद, अभी-अभी मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जितने भी लोग मुझसे संपर्क में रहें हैं अपना ध्यान रखें।
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) December 25, 2020