भोपाल। पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का निधन हो गया है, भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में उनका निधन हुआ है, उनके निधन की खबर सुनने के बाद पूर्व CM कमलनाथ ने ट्वीट कर उन्हेे श्रद्धांजलि दी है।
ये भी पढ़ें: दमोह उपचुनाव: लगातार आगे चल रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजय टण्डन, 16वें राउंड के बाद 17 हजार वोटों से…
बता दें कि पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर की कोरोना रिपोर्ट 15 अप्रैल को पॉजिटिव आयी थी, उसके बाद पहले उनका इलाज घर में चल रहा था फिर उन्हे झांसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फिर उन्हे एयर लिफ्ट से भेापाल लाया गया था, जहां चिरायु अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक थे। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे हैं।
ये भी पढ़ें: राजधानी में भी 10 मई तक बढ़ाया गया ‘कोरोना कर्फ्यू’, कलेक्टर ने जार…
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के दुखद निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक व व्यथित करने वाला है।<br><br>वे मेरे बेहद प्रिय होकर , सहज , सरल व्यक्तित्व के धनी व पार्टी के प्रति बेहद निष्ठावान व समर्पित थे।<br><br>उनका निधन कांग्रेस परिवार व मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है।</p>— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) <a href=”https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1388853672646299663?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 2, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>