दिल्ली हिंसा मामले में JNU का पूर्व छात्र उमर खालिद UAPA एक्ट के तहत गिरफ्तार, जानिए क्या है आरोप? | Former JNU Student umar khalid Arrested on UAPA Case for Delhi riots

दिल्ली हिंसा मामले में JNU का पूर्व छात्र उमर खालिद UAPA एक्ट के तहत गिरफ्तार, जानिए क्या है आरोप?

दिल्ली हिंसा मामले में JNU का पूर्व छात्र उमर खालिद UAPA एक्ट के तहत गिरफ्तार, जानिए क्या है आरोप?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: September 14, 2020 10:55 am IST

नई दिल्ली: सीएए को लेकर देश की राजधानी दिल्ली मे हुई हिंसा के मामले में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र उमर खालिद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि स्पेशन सेल ने उमर खालिद को पूछताछ के लिए तलब किया था। इस दौरान खलिद से लगभग रात 1 बजे तक पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read More: मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े सहित 17 सांसद पाए गए कोरोना पॉजिटिव

बता दे कि उमर खलिद के खिलाफ पुलिस ने दिल्ली हिंसा मामले को लेकर 6 मार्च को एफआईआर दर्ज की थी। उमर खालिद पर आरोप है कि उन्होंने दंगे की साजिश रची और दंगा भड़काने के लिए लोगों को जमा किया। वहीं, खलिद पर भड़काऊ भाषण देना, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दौरे के दौरान लोगों को सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए उकसाने का भी आरोप है।

Read More: प्लाज्मा थेरेपी को लेकर मंत्री सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा- ICMR के अध्ययन में कोई विशेष फायदा होता नहीं दिख रहा

दिल्ली पुलिस ने हिंसा पर कोर्ट में पेश की अपनी एडिशनल चार्जशीट में उमर खालिद के नाम का जिक्र किया था। वहीं, ‘पिंजरा तोड़’ की गिरफ्तार 3 महिला सदस्यों ने भी पूछताछ के दौरान खालिद का नाम लिया था। बताया गया कि ‘पिंजरा तोड़’ की 3 छात्राओं देवांगना कलिता, नताशा नरवाल और गुलफिशा फातिमा के मुताबिक, उमर खालिद ने उन्हें दंगे के लिए उकसाया और भीड़ को लामबंद करने का काम किया था। इस अहम कबूलनामे के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल उमर खालिद को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था।

Read More: राममंदिर निर्माण में लगने वाले पिंक पत्थर खदान पर राजस्थान सरकार ने लगाई रोक, निर्माण कार्य प्रभावित होने की आशंका