पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी गिरफ्तार, डेयरी घोटाले के मामले में कार्रवाई | Former Home Minister Vipul Chaudhary arrested

पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी गिरफ्तार, डेयरी घोटाले के मामले में कार्रवाई

पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी गिरफ्तार, डेयरी घोटाले के मामले में कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: December 13, 2020 2:34 pm IST

नई दिल्ली। गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री विपुल चौधरी को 14.80 करोड़ डेयरी घोटाला मामले में रविवार सुबह पुलिस ने उनके आवास से उठा ले गई। 

पढ़ें- ‘विधायक तुँहर दुआर’ अभियान के तहत विधायक विकास

CID क्राइम के मुताबिक मामले में दूध सागर डेयरी के 1932 कर्मचारियों को बैंक खाते के जरिये बोनस जारी किया गया था। लेकिन बाद में उनसे 14.80 करोड़ वापस ले लिया गया। ट्रिब्यूनल ने निश्चित समय अवधि में विपुल चौधरी के 9 करोड़ वापस करने के लिए आदेश दिए थे।

पढ़ें- पियानो बजाती रही 9 साल की सौम्या, डॉक्टर्स ने ब्रेन…

सीआईडी के मुताबिक चौधरी को 22 करोड़ रुपये का 40 फीसदी वापस करने को कहा गया था, क्योंकि डेयर को 22 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन से बिना सलाह मवेशियों का चारा महाराष्ट्र भेज दिया गया था।

पढ़ें- ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बैठक खत्म, AICC को भेजी जाएगी अंतिम सूची, एक सप्ताह में मिल सकती है मंजूरी

हालांकि विपुल चौधरी ने इस बीच दावा किया है कि अकाल पीड़ित महाराष्ट्र में मवेशी चारा भेजने को घोटाला नहीं कहा जा सकता है। चौधरी ने यह भी दावा किया कि उन्होंने 40 प्रतिशत राशि लौटा दी थी। उनका दावा है कि उन्होंने अपनी जमीन की बिनाह पर कर्ज लेकर यह राशि लौटाई है।

 

 

 
Flowers