पूर्व गृहमंत्री ने कहा झीरम हमले में मंत्री कवासी लखमा कैसे बचे? इसकी हो जांच, मै नार्को टेस्ट के लिए तैयार | Former Home Minister said, how did Minister Kawasi Lakhma survive in the Jhiram attack? Check this out,

पूर्व गृहमंत्री ने कहा झीरम हमले में मंत्री कवासी लखमा कैसे बचे? इसकी हो जांच, मै नार्को टेस्ट के लिए तैयार

पूर्व गृहमंत्री ने कहा झीरम हमले में मंत्री कवासी लखमा कैसे बचे? इसकी हो जांच, मै नार्को टेस्ट के लिए तैयार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: October 14, 2019 10:10 am IST

कोरबा। रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने झीरम हमले का जिक्र करते हुए कहा है कि झीरम हमले में कवासी लखमा कैसे बच गए इसकी जांच होना चाहिए। उन्होने साफ तौर पर कहा कि उनकी नक्सलियों के साथ सांठगांठ हो सकती है। पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि मै नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं। लेकिन कवासी लखमा का नार्को टेस्ट होना चाहिए।

यह भी पढ़ें — छोटे भूखण्डों के पंजीयन से क्रेता-विक्रेता दोनोें खुश, इस वर्ष करीब 75 हजार भूखण्डों का हुआ पंजीयन

इन दिनों झीरम हमले का मामला काफी तूल पकड़ा हुआ है। सत्ता पक्ष जहां कवासी लखमा को बचाने में लगे हैं, झीरम हमले के वक्त ननकीराम कंवर गृहमंत्री ​थे, 25 मई 2013 को झीरम हत्याकांड हुआ था, जिसमें 30 से अधिक कांग्रेस नेना नक्सल हमले में शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें — मैग्नीफिसेंट एमपी में 90 हजार करोड़ के निवेश का दावा, सरकार ने प्रदेश की उद्योग नीति में परिवर्तन का दिया हवाला

बता दें जीरम मामले की सुनवाई के दौरान डॉ शिवनारायण द्विवेदी ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर सांठगांठ का आरोप लगाया था। जीरम हमले में कवासी का नक्सलियों से संबंध होने का भी आरोप लगाया था। इस पर द्विवेदी ने कवासी लखमा के नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है चाहे तो वो उनका भी नार्को टेस्ट करा लें।

यह भी पढ़ें —  पोर्टेबल चाइनीज मशीन से लिंग परीक्षण में बढ़ा जांच का दायरा, संभागायुक्त ने जारी किए निर्देश

जिसके बाद सीएम बघेल ने रमन सिंह और उनके शासनकाल में रहे अफसरों के नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी। बघेल के इसी बयान पर रमन ने पलटवार किया। रमन सिंह ने कहा कि बघेल डॉक्टर शिवनारायण द्विवेदी के बयान को गंभीरता से लें। शिवनारायण ही जीरम मामले के चश्मदीद गवाह हैं। द्विवेदी ने आयोग के सामने जवाबदारी से बयान दिया है। सरकार को मामले को डायवर्ट नहीं करना चाहिए।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/OF1QzNEsPhM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers