रायपुर: कोविड 19 के बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार ने बचाव के लिए प्रदेश में 31 मार्च तक सभी जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सुविधाओं को बंद रखने का निर्देश दिया है। संकट के इस दौर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका देखने को मिली है। इसी बीच भाजपा विधायक और पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने सरकार से पत्र लिखकर फ्री में मास्क और सेनेटाईजर बंटवाने की मांग की है।
ननकी राम कंवर ने अपने पत्र में लिखा है कि कोविड 19 से बचाव के लिए सरकार को सभी सरकारी दुकानों पर मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध करवाना चाहिए साथ ही इसे जनता को मुफ्त में बंटवाना चाहिए। इससे सुरक्षा के साथ-साथ लोगों में जागरूकता भी आएगी।
बता दें कि रायपुर नगर निगम ने पहले ही शहर की जनता को फ्री में मास्क बांटने का ऐलान किया था। इसके लिए मास्क बनाने का काम शहर की महिला स्वसहायता समूहों को दिया गया है।
Read More: जिला और सत्र न्यायाधीश कार्यालय में निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन